Facebook Twitter Instagram youtube youtube

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले: एक्टिव केस 4000 के करीब, दिल्ली और यूपी में सतर्कता

 देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले: एक्टिव केस 4000 के करीब, दिल्ली और यूपी में सतर्कता
Spread the love

दिल्ली: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि एक्टिव मामलों की संख्या अब 3758 तक पहुँच चुकी है, यानी ये आंकड़ा 4000 के करीब है। इतना ही नहीं, अब तक 28 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है। अब बात करें राज्यों की, तो सबसे पहले राजधानी दिल्ली की… दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 436 हो गए हैं, और बीते 24 घंटों में 91 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने सतर्कता बरतने की अपील की है और टेस्टिंग तेज़ कर दी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 149 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं। लखनऊ, नोएडा और गाज़ियाबाद जैसे जिलों में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक, मौसम में बदलाव, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग में लापरवाही, और नए वेरिएंट्स, इस बढ़ोतरी की बड़ी वजहें हो सकती हैं। ICMR और INSACOG इन वेरिएंट्स की जांच कर रहे हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *