*बाराबंकी: रामनगर क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, तीन गंभीर घायल

*बाराबंकी: जिले के रामनगर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। सुबह करीब 5 बजे बाराबंकी-बहराइच हाईवे पर स्थित धनौरा मोड़ के पास अंचल चंचल ढाबा के समीप एक अर्टिगा कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।
Iस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
