प्रधानमंत्री मोदी ने कहा – अब दुश्मन कहीं पर भी हो, हौक दिया जाएगा

कानपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर में जनता को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा संदेश दिया। उन्होंने साफ कहा कि अब भारत किसी भी हमले का करारा जवाब देगा और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब, हर आतंकी हमले का मजबूत जवाब देगा, परमाणु धमकियों से डरकर कोई फैसला नहीं करेगा, आतंकियों और उनको समर्थन देने वाली सरकारों को एक ही नजर से देखेगा। उन्होंने कहा, “अगर सीधे कानपुर की भाषा में कहूं तो अब दुश्मन कहीं पर भी हो, हौक (मार) दिया जाएगा।”
आत्मनिर्भर भारत और रक्षा क्षेत्र में ताकत
प्रधानमंत्री ने बताया कि अब भारत दूसरे देशों पर रक्षा उपकरणों के लिए निर्भर नहीं है। ब्रह्मोस मिसाइल जैसी घातक हथियार अब उत्तर प्रदेश में बन रही हैं। यूपी के डिफेंस कॉरिडोर और आयुध निर्माणियों की भूमिका की उन्होंने सराहना की।
47,600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शुरू
पीएम मोदी ने कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें शामिल हैं:
घाटमपुर और पनकी पावर प्रोजेक्ट
5 बड़े पावर प्रोजेक्ट जिनसे 3,960 मेगावाट बिजली राष्ट्रीय ग्रिड में जुड़ी
इनसे यूपी में बिजली की उपलब्धता बढ़ेगी और उद्योगों को फायदा होगा।
शहीद शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि
कानपुर पहुंचते ही पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इस दुख में पूरा देश साथ है। “हमारी बेटियों के आक्रोश को ऑपरेशन सिंदूर के रूप में दुनिया ने देखा है।”
उत्तर प्रदेश को औद्योगिक राज्य बनाने का संकल्प
उन्होंने कहा कि आज यूपी आत्मनिर्भरता, बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के दम पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे को विकास का आधार बताया। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि परिवारवाद की राजनीति ने कानपुर को नुकसान पहुंचाया।
