पीएम मोदी का भोपाल से संदेश: ऑपरेशन सिंदूर से भारत का शौर्य दुनिया ने देखा

भोपाल, मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में आयोजित लोकमाता अहिल्याबाई महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर, महिला सम्मान, और भारत की सांस्कृतिक विरासत की बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहलगाम हमले में बेटियों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करने वाले आतंकियों को सेना ने घर में घुसकर जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। “जहां पाकिस्तानी सेना सोच भी नहीं सकती थी, वहां हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया। अब आतंकवादियों के जरिए ‘प्रॉक्सी वॉर’ नहीं चलेगा।”
सिंदूर अब शौर्य का प्रतीक
पीएम मोदी ने कहा कि अब सिंदूर सिर्फ सुहाग का प्रतीक नहीं, बल्कि भारत की ताकत और वीरता का प्रतीक बन चुका है। उन्होंने कहा कि देश की एक-एक बेटी अब न सिर्फ सशक्त है, बल्कि जरूरत पड़ी तो दुश्मनों का मुकाबला करने में भी पीछे नहीं हटेगी।
महिला सशक्तिकरण पर ज़ोर
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चलाईं –
बैंक खाते खोलवाए
ड्रोन दीदी योजना शुरू की
कुटीर उद्योग और हस्तकला को प्रोत्साहन दिया
देवी अहिल्याबाई होल्कर को दी श्रद्धांजलि
अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “लोकमाता अहिल्याबाई नारी शक्ति की प्रतीक थीं। जब देश गुलामी की जंजीरों में जकड़ा था, तब उन्होंने सेवा, शक्ति और संस्कृति को जोड़ते हुए महान कार्य किए।” उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण कराया। गरीबों को खाली जमीन पर खेती करने का अवसर दिया। माहेश्वरी साड़ी उद्योग को बढ़ावा दिया।
आदिवासी समाज के लिए योगदान
पीएम मोदी ने कहा कि देवी अहिल्याबाई ने आदिवासियों और घुमंतु टोलियों की भलाई के लिए योजनाएं चलाईं। उन्होंने खुद को भाग्यशाली बताया कि आज उन्हें आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नेतृत्व में सेवा का मौका मिला है। पीएम मोदी का भाषण भारत की नारी शक्ति, सांस्कृतिक गौरव, और सुरक्षा नीति को लेकर एक स्पष्ट संदेश था, “अब भारत चुप नहीं रहेगा, जवाब भी देगा और समाज को जोड़ते हुए आगे बढ़ेगा।”
