NEET PG 2024 अब एक ही पाली में होगी, दो पाली की याचिका खारिज

NEET PG 2024 परीक्षा एक ही पाली में होगी: सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि NEET PG 2024 परीक्षा एक ही पाली (वन शिफ्ट) में आयोजित की जाएगी। अदालत ने परीक्षा को दो पाली में कराने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इससे “मनमानी” हो सकती है, क्योंकि दो प्रश्नपत्र कभी एक जैसे नहीं हो सकते।
यह आदेश जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस पीवी संजय कुमार और जस्टिस एनवी अंजारिया की पीठ ने दिया। उन्होंने कहा कि पूरे देश में होने वाली इस परीक्षा में 2,42,678 छात्र शामिल होने वाले हैं, और यह कोई स्थानीय स्तर की परीक्षा नहीं है।
परीक्षा की तारीख और पृष्ठभूमि
NEET PG 2024 परीक्षा 15 जून को होनी है।
इसमें 2.4 लाख से अधिक परीक्षार्थी भाग लेंगे।
परीक्षा को दो पाली में कराने की मांग करते हुए कुछ याचिकाएं दायर की गई थीं।
सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी
कोर्ट ने कहा कि, “दो पाली में परीक्षा कराने का फैसला तर्कसंगत नहीं है, क्योंकि दो अलग-अलग पेपर एक समान नहीं हो सकते। इससे मेरिट पर असर पड़ सकता है।”
परीक्षा केंद्रों की कमी का तर्क भी कोर्ट ने खारिज कर दिया।
कोर्ट ने कहा, “यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की है, इसलिए समानता और पारदर्शिता सबसे जरूरी है।”
छात्रों को राहत
इस फैसले से छात्रों को यह स्पष्ट संदेश मिला है कि उन्हें सिर्फ एक प्रश्नपत्र और एक समय स्लॉट में परीक्षा देनी होगी, जिससे तैयारी में असमंजस नहीं रहेगा और मेरिट में पारदर्शिता बनी रहेगी।