लखनऊ इनकम टैक्स ऑफिस बना अखाड़ा !

लखनऊ के हजरतगंज नरही इनकम टैक्स ऑफिस में गुरुवार शाम दो आईआरएस अधिकारियों के बीच झगड़ा और मारपीट से हड़कंप मच गया। घटना में एक अधिकारी को सिर और चेहरे पर चोटें लगी हैं। आरोप है कि ज्वाइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने हाथापाई के दौरान उपायुक्त मुख्यालय गौरव गर्ग पर गिलास फेंका, जिससे उनके सिर पर चोट आई और होंठ कट गया।
मामला आरटीआई को लेकर हुए विवाद का बताया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के बीच तेज बहस के बाद हाथापाई हुई। इस दौरान योगेंद्र मिश्रा ने पानी से भरा गिलास फेंका, जिससे गर्ग के चेहरे और सिर पर चोट लगी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने हल्ला मचाया, और तुरंत गौरव गर्ग को सिविल अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरव गर्ग ने योगेंद्र मिश्रा पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। यह घटना यूपी की राजधानी में वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बढ़ते विवाद और कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।