ISI के लिए जासूसी: कासिम के बाद उसका भाई भी हिरासत में

राजस्थान: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। कुछ दिनों पहले राजस्थान के डीग से पकड़े गए कासिम के बाद अब उसका भाई असीम भी राजस्थान से हिरासत में लिया गया है।
हालांकि, अभी असीम की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उससे पूछताछ जारी है।
असीम के जरिए ISI तक पहुंचा कासिम
जांच में सामने आया है कि ISI एजेंटों ने पहले असीम को अपने जाल में फंसाया, और उसी के जरिए कासिम को भी तैयार किया। कासिम मौलवी है, जिससे उसे जासूसी करने में कम शक होने की उम्मीद थी।
अब दोनों से पूछताछ चल रही है, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके।
कासिम को मिली थी पाकिस्तान में ट्रेनिंग
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कासिम ने कबूला है कि, उसे लाहौर के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग देने वाले तीन ISI अधिकारियों में से दो के कोड नाम थे शाहजी और ताऊजी, जबकि एक की पहचान वकास के रूप में हुई है। ये अधिकारी भारत में जासूसी के लिए एजेंट तैयार कर रहे थे।
असीम भी करता था जासूसी और रेकी
स्पेशल सेल की जांच में यह भी सामने आया है कि, असीम पिछले 4 साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। वह अलवर आर्मी स्टेशन की रेकी करता था। सेना की गाड़ियों की तस्वीरें खींचता और मूवमेंट की जानकारी भेजता था।
असीम का मोबाइल अब फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां से उसकी व्हाट्सएप चैट और डेटा निकाला जा रहा है ताकि यह पता चले कि उसने पाकिस्तान को कौन-कौन सी सूचनाएं भेजीं।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद तेज हुई कार्रवाई
यह गिरफ्तारी “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद सामने आई है, जिसके तहत भारत की सुरक्षा एजेंसियां पाकिस्तान से जुड़े जासूसों को देशभर में पकड़ रही हैं। इस केस में आगे और भी चौंकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद है।
