राजस्थान में जासूसी का खुलासा: पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पूर्व PA शकूर खान गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक गंभीर जासूसी मामला सामने आया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पूर्व निजी सहायक शकूर खान को सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
शकूर खान वर्तमान में जैसलमेर जिला रोजगार कार्यालय में क्लर्क के पद पर कार्यरत है। लेकिन वह बिना विभागीय अनुमति के कई बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है और यहीं से उस पर शक गहराने लगा।
कैसे हुआ खुलासा?
शकूर खान की गतिविधियाँ कुछ समय से संदिग्ध लग रही थीं।
मुखबिर की सूचना और आपरेशन सिंदूर के बाद की सतर्कता के चलते एजेंसियों ने जांच शुरू की।
प्रारंभिक पूछताछ में सहयोग न करने पर उसे गुरुवार को जयपुर लाया गया है।
सियासी कनेक्शन
शकूर वर्ष 2008 में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के PA के रूप में कार्यरत रह चुका है।
सालेह मोहम्मद पोकरण विधानसभा से विधायक रह चुके हैं।
🇵🇰 पाकिस्तान कनेक्शन
रिपोर्ट के अनुसार शकूर खान 6 से 7 बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है,
और बिना विभागीय अनुमति के की गई ये यात्राएं जासूसी संदेह को और मजबूत करती हैं।
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर आरोप लगाया कि
“शकूर खान के खिलाफ ISI के लिए जासूसी करने के पुख्ता सबूत मिले हैं। वह सीमावर्ती इलाकों की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजता था।”
केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि, “यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।” राजस्थान की राजनीति में यह गिरफ्तारी बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। क्या यह केवल एक कर्मचारी की व्यक्तिगत हरकत है, या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश छुपी है? सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल जांच में जुटी हैं और अब पूरा देश इस केस के अगले खुलासे का इंतज़ार कर रहा है।
