मुक्तसर में पटाखा फैक्टरी में भीषण विस्फोट, 4 की मौत, 27 घायल

मुक्तसर, पंजाब: पंजाब के मुक्तसर जिले के सिंघेवाला-फतूहीवाला गांव में एक पटाखा फैक्टरी में गुरुवार देर रात जबरदस्त विस्फोट हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 27 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को बठिंडा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दो मंजिला फैक्टरी मलबे में बदली
यह धमाका रात करीब 12:30 बजे हुआ। विस्फोट इतना भीषण था कि फैक्टरी की दो मंजिलें पल भर में ढह गईं और सबकुछ मलबे में बदल गया। मौके पर तेज आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई।
यूपी का ठेकेदार हादसे के बाद फरार
बताया जा रहा है कि फैक्टरी में पटाखों का निर्माण उत्तर प्रदेश के हाथरस निवासी ठेकेदार राज कुमार की निगरानी में होता था। हादसे के बाद से वह फरार है। फैक्टरी में कार्सेर कंपनी के तैयार पटाखे और खाली बक्सों से भरी एक गाड़ी (हरियाणा नंबर) भी मिली है।
40 मजदूर करते थे काम, अधिकतर यूपी-बिहार से
यहां दो शिफ्टों में करीब 40 मजदूर काम करते थे, जिनमें से कई अपने परिवार के साथ वहीं रहते थे। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश और बिहार से थे। प्रत्यक्षदर्शी अरुण सक्सेना ने बताया कि वह फैक्टरी के बाहर सो रहे थे, तभी जोरदार धमाका हुआ और पूरी इमारत ढह गई।
पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी, एसपी (डी) मनमीत सिंह और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की ग्रीन एस फोर्स और प्रशासन मिलकर मलबा हटाने और लोगों को निकालने में जुटे हैं।
राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी
स्थानीय निवासी जसपाल सिंह ने बताया कि फैक्टरी मंजूरीशुदा है और तरसेम सिंह नामक व्यक्ति की है। अब तक मलबे से तीन शव निकाले जा चुके हैं। राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गंभीर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक हादसा कई परिवारों के लिए गहरा सदमा है। प्रशासन की प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य को तेजी से पूरा करना है। वहीं, जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
