पाकिस्तान को पनामा से शशि थरूर की बड़ी चेतावनी !

पनामा में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शशि थरूर ने पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी हमला हुआ, तो उसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। भारत ‘दूसरा गाल आगे’ नहीं करेगा। थरूर ने बताया कि महात्मा गांधी ने हमें सिखाया है कि अपने अधिकारों के लिए खड़ा रहना जरूरी है।
उन्होंने रिपब्लिक ऑफ पनामा के राष्ट्रपति होसे रौल मुलीनो से भी मुलाकात की। अपने बयान में थरूर ने कहा, “हमें अपने मूल्यों पर भरोसा रखना चाहिए और बिना डरे जीना चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “डर से आजादी ही है, और आतंकवादियों से लड़ना जरूरी है। अगर कोई देश हमारे देश में आकर निर्दोष लोगों को मारता है, तो हम जवाब देंगे। महात्मा गांधी की धरती भी ‘दूसरा गाल आगे’ नहीं करेगी।
