सोलापुर में बड़ा हादसा टला, रेलवे पुल के नीचे फंसी बस से 27 यात्रियों को बचाया गया

सोलापुर (महाराष्ट्र): भारी बारिश के चलते सोलापुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तुलजापुर से बार्शी जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की एक बस, सोमवार रात रेलवे पुल के नीचे जलजमाव में फंस गई, जिसमें 27 यात्री सवार थे। बारिश इतनी तेज थी कि पुल के नीचे पानी भर गया और बस के अंदर भी पानी घुसने लगा। यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान यातायात सेवा कुछ देर के लिए बाधित रही, लेकिन समय रहते राहत कार्य पूरा कर लिया गया। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र के बीड़ जिले में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा गेवराई तालुका के पास हुआ, जहां एक फोर व्हीलर में खराबी आने से गाड़ी रुक गई थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही 6 लोगों की जान चली गई। कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
