Facebook Twitter Instagram youtube youtube

कोरोना वायरस फिर से फैला रहा है, भारत और विदेशों में बढ़े मामले

 कोरोना वायरस फिर से फैला रहा है, भारत और विदेशों में बढ़े मामले
Spread the love

नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने एक बार फिर से दुनिया में दस्तक दे दी है। भारत में बीते एक हफ्ते में 752 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं। इससे देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,000 से ज्यादा हो गई है। केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही विदेशों में भी कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं।

अमेरिका में मिला नया वैरिएंट NB.1.8.1

अमेरिका के कई एयरपोर्ट्स पर आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में कोरोना का नया वैरिएंट NB.1.8.1 पाया गया है। CDC और उनके टेस्टिंग पार्टनर ‘जीनोबा बायो’ के अनुसार, यह वैरिएंट कैलिफोर्निया, वॉशिंगटन, वर्जीनिया और न्यूयॉर्क सिटी के एयरपोर्ट्स पर रिपोर्ट किया गया है।

एशिया से शुरू होकर फैला अमेरिका तक

इस नए वैरिएंट की शुरुआत चीन से हुई थी और यह तेजी से सिंगापुर, हांगकांग और एशिया के अन्य हिस्सों में फैल गया। अब इसे अमेरिका में भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यही वैरिएंट एशिया में मामलों में अचानक बढ़ोतरी की वजह बना।

WHO की चेतावनी

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस वैरिएंट को VUM (Variant Under Monitoring) की श्रेणी में रखा है। इसका संबंध एक पुराने वैरिएंट XDV.1.5.1 से है, जिसे जनवरी 2025 में सैंपल किया गया था और 23 मई 2025 को आधिकारिक रूप से VUM घोषित किया गया।

अमेरिका में मौतें जारी

CDC के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अभी भी हर हफ्ते औसतन 350 लोगों की मौत कोरोना से हो रही है। हालांकि, एजेंसी का कहना है कि संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी गिरावट जरूर आई है।

भारत को भी सतर्क रहने की जरूरत

विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही मामले अभी कम हों, लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है। सरकार ने लोगों से मास्क पहनने, हाथ धोने और भीड़ से बचने की अपील की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *