‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर लॉन्च, स्टारकास्ट का जलवा !

साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में शामिल ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर आज जारी हो गया है। मुंबई में हुए ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आई, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे सितारे शामिल थे। संजय दत्त इस इवेंट से गायब रहे। इस दौरान सभी कलाकारों ने मास्क पहनकर एंट्री की।
अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की तारीफ की, कहा कि उन्होंने फिल्म को जन्म दिया है। वहीं, ‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के हटने को लेकर पूछे गए सवाल पर अक्षय ने कहा कि वह उनके साथ 32 साल से काम कर रहे हैं और इस मामले पर बात नहीं करेंगे। यह घटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
