बेंगलुरु: दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली वारदात, घर में अकेली महिला की गला घोंटकर हत्या

बेंगलुरु: के कॉटनपेट इलाके में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। 40 वर्षीय लता की उनके ही किराए के घर में गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब लता घर में अकेली थीं। सुबह करीब 11 बजे, जब पूरा इलाका अपने रोजमर्रा के काम में व्यस्त था, तभी हत्यारों ने घर में घुसकर लता की जान ले ली और करीब 150 ग्राम सोने के गहने और 2 लाख रुपये नकदी लेकर फरार हो गए। जब दोपहर को पति प्रकाश घर लौटे तो सामने जो मंजर था, उसने उनके होश उड़ा दिए—पत्नी की लाश और पूरा घर अस्त-व्यस्त। प्रकाश पेशे से कपड़े के थोक व्यापारी हैं और परिवार हाल ही में बीदर से बेंगलुरु आया था। वे अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे, इसलिए घर में नकदी और गहनों की मौजूदगी थी। पुलिस को शक है कि वारदात में किसी करीबी का हाथ हो सकता है। कॉटनपेट पुलिस ने जांच तेज कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि अपराधियों को जल्द पकड़ा जा सके। यह वारदात न सिर्फ इलाके को दहला गई, बल्कि यह सवाल भी छोड़ गई कि अब घर के अंदर भी कोई सुरक्षित नहीं है।
