बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा से लौट परिवार ने खाया ज़हर !

हरियाणा के पंचकूला में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। सभी लोग बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा से लौट रहे थे। चश्मदीद पुनीत राना के मुताबिक, कार उनके घर के पास खड़ी थी। जब उन्होंने देखा, तो परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल ने बताया कि वे बाबा के प्रोग्राम में गए थे, और होटल नहीं मिल पाने की वजह से कार में सो रहे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने खुद भी जहर खाया है, क्योंकि वे कर्ज में डूबे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार की तलाशी ली और पाया कि अंदर सब मृत पड़े थे। प्रवीण ने भी ज़हर खाया था, लेकिन कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गई। पड़ोसी आराधना थापा के अनुसार, यह परिवार काफी साधारण था, और पिछले साल ही चंडीगढ़ शिफ्ट हुआ था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
