दाहोद से विकास का संकल्प, दुश्मनों को करारा जवाब – पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

26 मई… यही वो तारीख है जब नरेंद्र मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, और आज के ही दिन एक बार फिर गुजरात की धरती से देश और दुनिया को एक सशक्त संदेश दिया – “भारत अब रुकने वाला नहीं है। ना आतंकवाद बर्दाश्त होगा, ना विकास की रफ्तार थमेगी। गुजरात के दाहोद में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ना सिर्फ हजारों करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, बल्कि पाकिस्तान और आतंकवाद को लेकर भी खुली चेतावनी दी।पीएम मोदी ने कहा – “आतंक फैलाने वालों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मोदी से मुकाबला करना इतना मुश्किल होगा। पाकिस्तान की नीति सिर्फ भारत से दुश्मनी की रही है, लेकिन भारत का मिशन है – विकसित राष्ट्र बनना। इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने करीब 24,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं देश को समर्पित कीं, जिनमें दाहोद की इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव फैक्ट्री, वंदे भारत एक्सप्रेस (वेरावल-अहमदाबाद), और वलसाड-दाहोद एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का भी ज़िक्र किया। बोले – “जो बहनों के सिंदूर को मिटाने की कोशिश करता है, उसका अंत तय है। ये सिर्फ एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, ये 140 करोड़ भारतीयों की भावनाओं की अभिव्यक्ति थी। हमारी सेनाओं ने सीमापार 9 आतंकी ठिकानों को 22 मिनट में खाक कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान पर करारा हमला करते हुए कहा – “जब उन्होंने दुस्साहस किया, तो हमारी सेना ने उन्हें भी धूल चटा दी। भारत अब मजबूती से खड़ा है – चाहे सीमा हो या नीति। रैली में पीएम मोदी ने यह भी याद दिलाया कि 26 मई को ही उन्होंने 2014 में पहली बार पीएम पद की शपथ ली थी। बोले – “सबसे पहले गुजरात ने आशीर्वाद दिया, फिर पूरे देश ने मुझे प्रधान सेवक बनाया। इन 10 वर्षों में हमने वो फैसले लिए, जो पहले कोई सोच भी नहीं सकता था। देश ने पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है, निराशा से निकलकर आज विश्वास का तिरंगा लहरा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज रेल, मेट्रो, मोबाइल, दवाइयां, खिलौने और रक्षा उपकरण खुद बना रहा है और दूसरे देशों को निर्यात भी कर रहा है। उन्होंने कहा – “दाहोद की फैक्ट्री इसका सजीव उदाहरण है। जिन लोगों ने कहा था कि फैक्ट्री नहीं बनेगी, आज वहां पहला इलेक्ट्रिक लोको तैयार हो चुका है। मोदी ने दाहोद को बधाई देते हुए कहा कि गुजरात का 100% रेलवे नेटवर्क अब पूरी तरह विद्युतीकृत हो चुका है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है। पीएम मोदी का यह दौरा एक तरफ जहां विकास परियोजनाओं की सौगात लेकर आया, वहीं दूसरी तरफ आने वाले चुनावों से पहले राष्ट्रीय सुरक्षा, आत्मनिर्भर