सीएम योगी आज करेंगे बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का शुभारंभ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में बेसिक शिक्षा विभाग की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम के तहत प्रदेशभर में शिक्षा व्यवस्था को डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।सीएम योगी 38 कंपोजिट मॉडल विद्यालयों और 67 अभ्युदय कंपोजिट विद्यालयों का शिलान्यास करेंगे। साथ ही 5,258 विद्यालयों में आईसीटी (ICT) लैब और 503 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। इसके अलावा, छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से धनराशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। सरकार का उद्देश्य शिक्षा में तकनीक के माध्यम से गुणवत्ता सुधार और छात्रों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है।
