Facebook Twitter Instagram youtube youtube

जौनपुर: पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में सनसनी

 जौनपुर: पिता और दो बेटों की धारदार हथियार से हत्या, इलाके में सनसनी
Spread the love

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) : सोमवार सुबह जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में एक ट्रिपल मर्डर की वारदात से हड़कंप मच गया। नेवादा अंडरपास के पास स्थित एक बेल्डिंग वर्कशॉप में सो रहे तीन लोगों की धारदार और भारी हथियार से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान लालजी, गुड्डू और राजवीर के रूप में हुई है, जो पिता और दो बेटे बताए जा रहे हैं।

दुकान में मिले तीनों के शव, बाहर बिखरा था खून

यह दर्दनाक वारदात ‘लालजी भैया बेल्डिंग वर्क्स एंड इंजीनियरिंग’ नामक दुकान में हुई। जब परिजन सुबह दुकान पहुंचे तो चारों ओर खून फैला हुआ था और अंदर तीनों के शव पड़े थे। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद स्थानीय पुलिस, फोरेंसिक टीम और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।

पुराने विवाद की आशंका

परिजनों ने बताया कि मृतकों का एक पुराने दुकान को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। आशंका है कि इसी रंजिश में तीनों की हत्या की गई हो। रिश्तेदारों के अनुसार, रात में जब परिजनों ने संपर्क करने की कोशिश की और फोन नहीं उठा, तो सुबह मौके पर पहुंचने पर उन्हें खून से लथपथ शव मिले।

हमलावर ले गए CCTV का DBR

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ कुमार ने बताया कि हत्या में भारी और धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है। मौके से चार मोबाइल फोन और एक हथियार बरामद हुआ है। CCTV का DBR भी हमलावर खोलकर ले गए हैं, जिससे लगता है कि वारदात को किसी जान-पहचान वाले ने अंजाम दिया है। पुलिस ने हत्या के पीछे की सभी संभावनाओं की जांच शुरू कर दी है और एक विशेष टीम का गठन किया गया है।

जल्द होगा खुलासा

फिलहाल, तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने आसपास के इलाकों की छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे मामले के खुलासे का भरोसा दिलाया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *