इंदिरा नगर में बिल्डर पर सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग, हालत गंभीर

लखनऊ : लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित सर्वोदय नगर में रविवार को दिनदहाड़े सनसनीखेज वारदात हुई। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने होटल में हुए विवाद के बाद 26 वर्षीय बिल्डर मुर्सलीन पर सरेराह ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। जान बचाने के लिए मुर्सलीन स्विफ्ट कार छोड़कर भागा, लेकिन कुकरैल बंधा रोड पर पुलिस चौकी के पास उसे गोली मार दी गई। घायल मुर्सलीन बाराबंकी के कुर्सी इलाके का रहने वाला है। उसके शरीर से तीन गोलियां निकाली गई हैं और फिलहाल RML अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात के बाद आरोपी स्कॉर्पियो में फरार हो गए, जिन्हें CCTV फुटेज में भागते हुए देखा गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। शुरुआती जांच में फैज़ और अर्सल नाम सामने आए हैं। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
