होटल बना हत्याकांड का गवाह: बेटे ने ली पूरे परिवार की जान

लखनऊ : लखनऊ से इस वक्त की सबसे बड़ी और दिल दहेला देने वाली खबर सामने आई है। राजधानी के नाका क्षेत्र मे स्थित होटल शरदजीत मे एक युवक ने अपनी अपनी माँ और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी , आरोपी की पहचान 24 वर्षीय अरशद के रूप मे हुई है जो आगरा के कुबेरपुर क्षेत्र का निवासी है। पुलिस के अनुसार अरशद अपने पिता बदर , माँ अस्मा और चार बहन अलशिया [19] रहमीन[18] आक्शा [16] और आलिया [9] के साथ लखनऊ आया था , होटल मे ठहेरने के दौरान , अरशद ने रात के समय अपनी माँ और बहन की हत्या कर दी, प्रारम्भिक जाँच मे पारिवारिक कलह और मांशीक तनाव को इस जाघन्य अपराध का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पे पहुँच के अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और शवों को पोस्टमारटम के लिए भेज दिया वरिष्ट अधिकारी भी घटनास्थल पे पहुँच कर जाँच मे जुट गए। ये घटना न सिर्फ लखनऊ के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है बल्कि पारिवारिक संबंधों मे बढ़ते तनाव और मांशीक स्वास्थ के मुद्दों पर भी गंभीर चिंता पैदा करती है।
