धड़क-2′ को सेंसर बोर्ड से मिला झटका !

करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘होमबाउंड’ ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में धमाल मचा दिया है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर दर्शकों ने खूब तारीफ की और स्टैंडिंग ओवेशन भी मिला। वहीं, दूसरी ओर धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म ‘धड़क 2’ को अपने ही देश में सेंसर से जूझना पड़ा।
शाजिया इकबाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 16 कट के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने U/A सर्टिफिकेट दिया है।सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कई बदलाव किए हैं, जिनमें राजनीतिक और जाति सूचक डायलॉग्स को संशोधित किया गया है। जैसे कि ‘3,000 साल का बैकलॉग सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं होगा’ को बदलकर कहा गया है कि ‘इतने सालों का बैकलॉग सिर्फ 70 साल में पूरा नहीं हो सकता…’
इसके अलावा, जाति सूचक शब्दों को जंगली जैसे शब्दों से बदला गया है। फिल्म की शुरुआत में लंबा डिस्क्लेमर जोड़ा गया है, और कई दृश्य जैसे दलित पर पेशाब करने का सीन भी हटा दिया गया है।फिल्म के मुख्य कलाकार सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की प्रेम कहानी दर्शकों का ध्यान खींच रही है। यह फिल्म जाति और सामाजिक मुद्दों को उजागर करती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म दर्शकों पर क्या प्रभाव डालती है।
