बिहार में डोमिसाइल नीति को लेकर राजनीति गर्म, छात्रों का महाआंदोलन तय !

बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए, डोमिसाइल का मुद्दा राज्य में तेज़ी से उछलने लगा है। बिहार स्टूडेंट यूनियन ने आगामी 5 जून को इस मुद्दे पर महाआंदोलन करने की घोषणा की है, जिसमें हजारों छात्र शामिल होने का दावा कर रहे हैं। संगठन ने इस आंदोलन की जानकारी सरकार को पत्र के माध्यम से भी दे दी है। छात्र नेता दिलीप का कहना है कि यह आंदोलन डोमिसाइल नीति को लागू करने और पारदर्शिता लाने के लिए है। उनकी मांग है कि आगामी सभी बहाली प्रक्रियाओं में डोमिसाइल नीति को अनिवार्य किया जाए।
वहीं, इस मुद्दे को लेकर राजद ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ पोस्ट किया है, जिसमें कहा गया है कि बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। राजद के ट्वीट में लिखा है, “तेजस्वी यादव जी ने जो कह दिया समझो वह पूरा हो गया। तेजस्वी यादव जी की हर बात हर संकल्प की यही विश्वसनीयता उन्हें सभी राजनेताओं से अलग बनाती है। युवाओं के हृदय में स्थान दिलाती है।” बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही बार-बार बिहार में 100% डोमिसाइल लागू करने का वादा कर चुके हैं। मार्च में उन्होंने कहा था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो बिहार में पूरी तरह से डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी। यह राजनीतिक माहौल आने वाले दिनों में और भी तेज़ होने की संभावना है, क्योंकि छात्र आंदोलन और राजनीतिक दल दोनों ही इस मुद्दे को चुनावी एजेंडे में महत्वपूर्ण मान रहे हैं।
