सुप्रीम कोर्ट :स्टूडेंट कोटा में ही क्यों जान दे रहे ?

कोचिंग संस्थानों के गढ़ कहे जाने वाले कोटा समेत पूरे राजस्थान में छात्रों की खुदकुशी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में एक NEET की छात्रा द्वारा आत्महत्या के मामले में पुलिस से FIR न दर्ज करने पर नाराजगी जताई है।
कोर्ट ने कहा कि केवल इनक्वेस्ट (मर्ग) रिपोर्ट दर्ज की गई है, FIR नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि पुलिस ने कोर्ट के निर्देशों का पालन क्यों नहीं किया। राजस्थान सरकार ने कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही FIR भी दर्ज होगी। कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस मामले को गंभीरता से लें और उच्च स्तर तक उठाएं।
कोर्ट ने यह भी कहा कि छात्राओं की आत्महत्याओं की बढ़ती घटनाओं पर ध्यान देना जरूरी है। यह मामला 14 जुलाई को फिर से सुना जाएगा। कोर्ट चाहती है कि ऐसी घटनाएं न हों और जवाबदेही तय हो।
