लखनऊ में ई-रिक्शा के खिलाफ विशेष अभियान !

लखनऊ में ई-रिक्शा और ऑटो ड्राइवरों द्वारा हो रही छेड़छाड़ और लूट की घटनाओं के खिलाफ पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं। सोमवार को गुड़ंबा इलाके में एक नर्सिंग छात्रा द्वारा छेड़खानी से परेशान होकर ई-रिक्शे से कूदने के बाद, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने इन ड्राइवरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।
बुधवार रात को सभी थानों के क्षेत्र में दो घंटे का विशेष चेकिंग अभियान चला, जिसमें बड़ी संख्या में वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान ड्राइवरों से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के पेपर और शराब पीकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई। प्रमुख चौराहों जैसे अटल चौराहा, 1090, पत्रकारपुरम, चारबाग, चौक, ठाकुरगंज, बर्लिंगटन और सरोजनीनगर पर भी सघन चेकिंग की गई।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि अभियान के दौरान ड्राइवरों के दस्तावेजों की जांच के साथ ही, ब्रीथ एनालाइजर से शराब पीकर वाहन चलाने वालों का परीक्षण भी किया गया। पुलिस का कहना है कि इन प्रयासों से शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर और अपराध पर नियंत्रण होगा। पुलिस ने यह अभियान लगातार जारी रखने का भी आश्वासन दिया है ताकि लखनऊ को सुरक्षित और अपराधमुक्त बनाया जा सके।
