गंजाम, ओडिशा: फर्जी पुलिस बनकर व्यापारियों से 1 लाख की लूट

ओडिशा : गंजाम जिले के दिगपहांडी इलाके में दो युवकों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो व्यापारियों से 1 लाख रुपये लूट लिए। यह घटना हनुमान चक चेक गेट के पास हुई, जब व्यापारी ऐमोष पानी और उनके साले दिलराज चिन्चानी बरहामपुर जा रहे थे। आरोपियों ने तेज बाइक चलाने का आरोप लगाकर चालान की धमकी दी और रिश्वत मांगी। इनकार पर उन्होंने मारपीट कर व्यापारी का बैग छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों महेश्वर दलाइ उर्फ जगन (32) और गणेश जेना (35) को केंद्रपाड़ा के राजकनिका क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 1 लाख रुपये नकद, दो मोबाइल और एक काली बाइक बरामद की गई है। मामले में बीएनएस की धाराओं 319(2) और 309(6) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से पीड़ितों को राहत मिली है।
