उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में तूफानी बारिश का कहर, 19 की मौत, दर्जनों घायल

उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश में बुधवार देर रात तेज आंधी और बारिश ने भारी तबाही मचाई। मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़ समेत 12 जिलों में मौसम ने अचानक करवट ली, जिससे अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। तेज हवाओं के साथ बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। मेरठ में ओलावृष्टि भी हुई और 50 से अधिक स्थानों पर पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे गिर गए। नौचंदी मेले में जलभराव के कारण झूले गिर पड़े, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है और कई मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में फिर से खराब मौसम की चेतावनी दी है।
