Facebook Twitter Instagram youtube youtube

लखनऊ की सड़कों पर अंधेरा: 33 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब

 लखनऊ की सड़कों पर अंधेरा: 33 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब

Energy Efficiency Services Limited (EESL)

Spread the love

लखनऊ – नगर निगम के हालिया सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है कि शहर की करीब 33 हजार स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे रात के समय सड़कों पर अंधेरे की स्थिति बन रही है। इन लाइटों की रखरखाव की जिम्मेदारी EESL (एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड) कंपनी के पास थी, लेकिन निगम के मुताबिक कंपनी का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा। EESL का नगर निगम के साथ अनुबंध 31 मई को समाप्त हो रहा है, और अब इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। निगम ने कंपनी से साफ शब्दों में कहा है कि वह खराब पड़ी लाइटों को चालू हालत में हैंडओवर करे। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यदि लाइटें चालू हालत में नहीं सौंपी जाती हैं तो कंपनी के बकाया बिलों से कटौती की जाएगी। कंपनी को इन 33 हजार लाइटों को सही-सलामत लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। शहरवासियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के मूड में है। वहीं, अब नजर इस बात पर टिकी है कि कंपनी तय समय सीमा में लाइटें दुरुस्त कर पाती है या नहीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *