हमीरपुर: शादी के 24 घंटे बाद नवविवाहिता जीजा के साथ फरार

हमीरपुर : हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां 18 मई को विदा होकर आई एक नवविवाहिता 19 मई की रात अपने जीजा के साथ फरार हो गई। ससुराल वालों का आरोप है कि वह करीब पांच लाख रुपये के जेवर लेकर भागी है। परिवारवालों ने बताया कि दूल्हा जब पान लेने गया था, तभी जीजा दो लोगों के साथ आया और दुल्हन को कार में बैठाकर ले गया। परिजनों ने कार का पीछा किया लेकिन वह नहीं मिली। शिकायत के बाद पुलिस ने दुल्हन को जीजा के घर से बरामद कर लिया। पूछताछ में दुल्हन ने ससुरालियों पर दहेज को लेकर ताना देने और मारपीट करने का आरोप लगाया। फिलहाल पुलिस ने दुल्हन को उसकी बड़ी बहन के सुपुर्द कर दिया है और मामले की जांच दोनों पक्षों की मौजूदगी में की जाएगी।
