‘हेरा फेरी 3’ बीच में छोड़ बुरे फंसे बाबू भईया !

‘हेरा फेरी 3’ फिल्म का मामला तूल पकड़ रहा है। जब से परेश रावल ने यह फिल्म छोड़ दी है, तब से विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने परेश रावल को लीगल नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि उनके कारण फिल्म का नुकसान हुआ है।
फिल्म में पहले ही बहुत पैसा खर्च हो चुका था। मेकर्स का कहना है कि परेश रावल को 11 लाख रुपये की फीस पहले ही दी जा चुकी थी। उन्होंने 30 जनवरी 2025 को ट्विटर पर पोस्ट कर बताया था कि वे इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिर 27 मार्च 2025 को उन्होंने एक टर्म शीट भी साइन की, जिसमें उनकी भागीदारी तय हुई थी।
परेश रावल ने इन दस्तावेजों के मुताबिक, अपनी फीस का भी कुछ हिस्सा ले लिया था। मेकर्स ने बताया कि उन्होंने भरोसा कर फिल्म का टीजर, शूटिंग और प्रमोशन में पैसा लगाया था। लेकिन अचानक ही उन्होंने फिल्म छोड़ दी, जिससे कंपनी को काफी नुकसान हुआ है। अब इस पूरे मामले में कानूनी कार्यवाही चल रही है।
