एशिया में फिर से कोरोना के केस बढ़ने का खतरा !

कोरोना वायरस या कोविड-19 का खौफ 2020 के बाद से लोगों के बीच बना रहा। इस महामारी ने दुनियाभर में सैंकड़ों लोगों की जान ली। अभी भी लोग इस खतरनाक वायरस को भूल नहीं पाए हैं कि अचानक से एशिया के कुछ देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। सिंगापुर, हांगकांग और थाईलैंड में संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
इसका कारण है ओमिक्रॉन का JN.1 वैरिएंट, जो बहुत जल्दी फैलता है। सिंगापुर में पिछले हफ्ते 14,200 नए केस दर्ज हुए, जो पहले से 3,100 अधिक हैं। अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या में भी 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, हांगकांग में भी स्थिति खराब है।
वहां हर हफ्ते नए मामलों के साथ-साथ 31 मौतें भी हुई हैं, जो पिछले एक साल का रिकॉर्ड है। भारत में अभी कोरोना के मामले कम हैं, लेकिन फिर भी 19 मई तक 257 एक्टिव केस हैं। विशेषज्ञ और डॉक्टर सतर्क हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं ताकि समय रहते जरूरी कदम उठाए जा सकें।
