यूपी में डॉक्टर पर पोर्न बनाने का आरोप !

संतकबीरनगर -उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक अस्पताल के डॉक्टर पर पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि उसके पति, डॉ. वरुणेश दूबे, ने घर में ही एक लड़के के साथ मिलकर पोर्न फिल्म बनाने और उसे इंटरनेट पर बेचने का काम किया है।
महिला ने पुलिस को कई सबूत भी दिए हैं।उसने कहा कि पति से झगड़े के कारण उसे मारपीट भी की गई है।पहले पति सरकारी आवास में रहते थे, पर कुछ समय पहले गोरखपुर चले गए। वहां भी पति ने उसके साथ मारपीट की और कहा कि वह पोर्न वीडियो बनाकर पैसे कमाते हैं।जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसे मारा-पीटा गया।उसके बाद, जब वह अपने सरकारी आवास पर पहुंची, तो ताला लगा हुआ था।
पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।डॉक्टर का मोबाइल भी बंद है।देर रात पुलिस ने उनके घर का ताला तोड़कर तलाशी शुरू कर दी है।महिला का कहना है कि अगर घर की तलाशी ली जाए तो सबूत मिल जाएंगे।पुलिस मामले की जांच कर रही है और सबूत जुटा रही है। आरोपों की पूरी सच्चाई जानने के लिए जांच चल रही है।
