Facebook Twitter Instagram youtube youtube

3 करोड़ की इस मलयालम हॉरर-कॉमेडी ने जीते दिल, अब बनेगी बॉलीवुड फिल्म ‘कंपकंपी’

 3 करोड़ की इस मलयालम हॉरर-कॉमेडी ने जीते दिल, अब बनेगी बॉलीवुड फिल्म ‘कंपकंपी’
Spread the love

मनोरंजन डेस्क : 2023 में जब पठान, जवान और गदर 2 जैसी बड़े बजट की फिल्में सुर्खियों में थीं, उसी समय एक छोटी सी मलयालम फिल्म चुपचाप आकर दर्शकों के दिलों में बस गई। हम बात कर रहे हैं ‘रोमांचम’ की — एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी जिसने कम बजट में भी दर्शकों को डराया भी और खूब हँसाया भी।

सिर्फ 3 करोड़ में बनी, 70 करोड़ का धमाका

रोमांचम का बजट मात्र 3 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सभी को चौंका दिया। न इसमें कोई बड़ा सितारा था, न ही भारी भरकम सेट या VFX — इसके बावजूद फिल्म ने ये साबित कर दिया कि कंटेंट ही किंग है।

कहानी जो हंसाते-हंसाते डराती है

फिल्म की कहानी सात दोस्तों और एक ओइजा बोर्ड गेम के इर्द-गिर्द घूमती है। जब ये दोस्त आत्माओं से संपर्क करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसी घटनाएं घटती हैं जो दर्शकों को एक साथ डराती भी हैं और हँसाती भी। डर और ह्यूमर का यह अनोखा मिश्रण ही फिल्म की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा।

अब आ रही है हिंदी रीमेक – ‘कंपकंपी’

इस ब्लॉकबस्टर फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए अब इसे बॉलीवुड में रीमेक किया जा रहा है। हिंदी रीमेक का नाम रखा गया है ‘कंपकंपी’। माना जा रहा है कि इस फिल्म में भी ओरिजिनल की सादगी और डर-हंसी का मेल बरकरार रखने की कोशिश की जाएगी।

रोमांचम की सफलता ने यह एक बार फिर साबित कर दिया कि बिना तामझाम के भी एक दमदार कहानी, सटीक अभिनय और सटीक टोन के ज़रिए दर्शकों का दिल जीता जा सकता है। अब देखना ये होगा कि ‘कंपकंपी’ इस जादू को दोहरा पाती है या नहीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *