पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मनीष कश्यप के साथ मारपीट, जूनियर डॉक्टरों पर बंधक बनाने का आरोप

पटना: मशहूर यूट्यूबर और पूर्व भाजपा नेता मनीष कश्यप सोमवार को उस वक्त विवादों में घिर गए जब उनकी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में जूनियर डॉक्टरों से कहासुनी हो गई। यह मामला तब तूल पकड़ गया जब डॉक्टरों ने मनीष कश्यप को एक कमरे में बंद कर बुरी तरह पीटने का आरोप झेला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीष कश्यप सोमवार दोपहर किसी मरीज की पैरवी करने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। वहीं, बातचीत के दौरान उनकी अस्पताल में कार्यरत एक महिला जूनियर डॉक्टर से तीखी बहस हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मनीष कश्यप इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा करने की कोशिश कर रहे थे।
जैसे ही मनीष वीडियो रिकॉर्ड करने लगे, वहां मौजूद अन्य जूनियर डॉक्टरों ने आपत्ति जताई और मामला और भी गर्मा गया। आरोप है कि इसके बाद डॉक्टरों ने मनीष को जबरन एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया और उनके साथ मारपीट की।
घटना की सूचना मिलने के बाद अस्पताल प्रशासन और सुरक्षा कर्मियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया। मनीष कश्यप की ओर से अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, वहीं अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
