पुणे में फर्जी एयरफोर्स ऑफिसर गिरफ्तार

महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की साझा कार्रवाई में एक फर्जी इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान गौरव कुमार, निवासी अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह पुणे के खराड़ी इलाके में एक होटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी कर रहा था। गौरव खुद को IAF ऑफिसर बताकर महिलाओं को आकर्षित करने की कोशिश करता था। जांच में सामने आया कि उसने कुछ महिलाओं को झूठ बोलकर फंसाया भी है। उसके पास से एयरफोर्स की वर्दी, बैज, टी-शर्ट, ट्रैकसूट और लड़ाकू जूते बरामद किए गए हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने गौरव पर नजर रखी और जानकारी मिलते ही रविवार रात थिटे वस्ती, खराड़ी से उसे पकड़ा गया। हेड कांस्टेबल रामदास पालवे की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है। गौरव पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 168 (सरकारी पद का झूठा दावा करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है। क्या सिर्फ यूनिफॉर्म पहन लेने से कोई देश की वर्दी का हकदार बन सकता है?
