नागपुर मेडिकल कॉलेज से कैदी फरार, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

नागपुर : नागपुर के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां इलाज के लिए भर्ती एक कैदी हर्ष रामटेके सुरक्षा के बीच से फरार हो गया। शनिवार रात करीब 1 बजे सभी को सोता देख हर्ष ने बड़ी चालाकी से वार्ड का लोहे का गेट खोला और निकल भागा। अस्पताल में मौजूद सुरक्षा गार्ड ने उसे जाते हुए देखा, लेकिन यह नहीं पहचान पाया कि वह एक कैदी है। सुबह जब वह अपने बेड पर नहीं मिला, तब अफरा-तफरी मच गई। परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद CCTV फुटेज चेक किए गए, जिनमें हर्ष के फरार होने की पूरी घटना रिकॉर्ड पाई गई। हर्ष रामटेके नागपुर के खपरी इलाके का रहने वाला है और उस पर छह आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसे प्रतापनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था। शुक्रवार को गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लगी थी, जिसके चलते उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल भेजा गया था। फरारी के बाद आजनी थाने में मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अन्य संभावित स्थानों पर खोज की जा रही है, लेकिन अभी तक हर्ष का कोई पता नहीं चल पाया है। इस घटना ने जेल और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
