लखनऊ में दैवीय आपदा प्रबंधन समिति की अहम बैठक

लखनऊ: आज विधान परिषद् सचिवालय में दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। बैठक में राजस्व विभाग एवं जनपद लखनऊ के सभी विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।
मुख्य चर्चा बिंदु:
प्राथमिक बचाव उपाय: वर्षा, जलस्तर बढ़ने या भूकंपीय गतिविधियों जैसी संभावित आपदाओं के पूर्व चेतावनी तंत्र को और मजबूत करने पर बल।
त्वरित राहत कार्य रणनीतियाँ: प्रभावित क्षेत्रों में बचाव दलों की तैनाती, प्राथमिक चिकित्सा एवं आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएँ तय।
पुनर्निर्माण प्रक्रिया: आपदा-उपरांत सड़कों, पुलों, आवास एवं सार्वजनिक सुविधाओं के शीघ्र सुधार एवं निर्माण के लिए बजट आवंटन एवं कार्य विभाजन।
जनसहभागिता व तकनीकी संसाधनों का उपयोग: ड्रोन से प्रभावित इलाकों का सर्वे, मोबाइल ऐप के जरिए आपदा सूचना साझा करने और स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय के सुझाव।
बैठक में उपस्थित सदस्य:
मा. विधान परिषद् सदस्य श्री रामसूरत राजभर
मा. विधान परिषद् सदस्य श्री जासमीन अंसारी
मा. विधान परिषद् सदस्य श्री पदमसेन चौधरी
मा. विधान परिषद् सदस्य श्री अंगद सिंह
मा. विधान परिषद् सदस्य श्री अरुण पाठक
जनपद लखनऊ के समस्त विभागीय अधिकारीगण
समिति ने शीघ्र कार्ययोजना तैयार कर जिलाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया है, ताकि जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आए, बचाव—राहत और पुनर्निर्माण कार्य Swift एवं प्रभावी तरीके से संचालित हो सकें।
