इंदिरा नहर में हाई कोर्ट अधिवक्ता का शव मिला

लखनऊ: चिनहट स्थित इंदिरा नहर में शुक्रवार रात कूदने वाले हाईकोर्ट लखनऊ बेंच के अधिवक्ता अनुपम तिवारी (37) का शव रविवार सुबह गोसाईंगंज के सिठौली कला गांव के पास नहर में उतराता मिला। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से शव बाहर निकाला। खबर पाकर परिजन भी पहुंच गए और उन्होंने उसकी पहचान की। एसीपी विभूतिखंड विनय द्विवेदी ने बताया कि अनुपम मूलरूप से मऊ के मधुबन के नवादा गोपालपुर के रहने वाले थे। शुक्रवार रात पत्नी से विवाद के बाद वह घर से निकले और नहर में छलांग लगा दी। उनके फुफेरे भाई शिवम उपाध्याय (22) ने उन्हें बचाने के लिए भी नहर में छलांग लगाई थी। शनिवार को शिवम का शव भी नहर से मिला था। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी घटना के खबर मिलते ही गांव पहुंच गए। बताया जाता है कि मंत्री भी मऊ के ही रहने वाले हैं और अनुपम उनके परिचित थे। परिवार में पत्नी सोनी, 11 महीने का बेटा गंगाधर और 5 साल की बेटी सानिया है। शिवम भी मऊ के ही रहने वाले थे और आठ साल से अनुपम के साथ रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे थे।
