हिसार की ट्रैवल व्लॉगर ‘ज्योति मल्होत्रा’ बनी जासूस?

हरियाणा : हरियाणा की 33 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर “Travel with JO” नाम से मशहूर ज्योति के यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.3 लाख फॉलोअर्स हैं। वह भारत समेत कई देशों की यात्रा करती थी, लेकिन पाकिस्तान से लौटने के बाद उस पर शक गहराया। सूत्रों के मुताबिक, ज्योति पाकिस्तान में दानिश नाम के पाक उच्चायोग कर्मचारी के संपर्क में थी, जिसे भारत सरकार ने देश छोड़ने का आदेश दिया है। वह वॉट्सऐप, स्नैपचैट और टेलीग्राम के ज़रिए लगातार संपर्क में रही। वहां वह राणा शहबाज और शाकिर से भी मिली, जिनसे भारत आकर भी जुड़ी रही। परिवार का कहना है कि “सरकार के पास कोई सबूत नहीं है”, लेकिन जांच एजेंसियों ने ज्योति पर गोपनीयता कानून के तहत गंभीर धाराएं लगाई हैं। अब सवाल ये है क्या व्लॉग के बहाने देश की जासूसी हो रही थी?
