बिहार की समस्याओं से सरकार को कोई मतलब नहीं सिर्फ गाली देना आता है – तेजस्वी यादव

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जनता दल यूनाइटेड (JDU) पर बिहार के विकास और जनकल्याण के मुद्दों को लेकर उदासीनता बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन दलों को बिहार और बिहारवासियों की मूलभूत समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है।तेजस्वी ने अपने बयान में तंज कसते हुए कहा, “भाजपा और JDU को न पढ़ाई, न दवाई, न कमाई, न सिंचाई, न सुनवाई, न शिक्षा और न ही स्वास्थ्य से कोई मतलब है।
इनका एकमात्र काम दिन-रात टीवी पर लालू प्रसाद यादव और मुझे गाली देना है।” यह बयान उन्होंने बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और अन्य जनकल्याणकारी मुद्दों पर सत्ताधारी गठबंधन की कथित निष्क्रियता को लेकर दिया।तेजस्वी का यह हमला राज्य की सियासत में एक नई बहस को जन्म दे सकता है। बिहार में पहले से ही सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज है। RJD नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब बिहार में बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर जनता के बीच असंतोष देखा जा रहा है।विपक्षी नेता के इस बयान पर अभी तक BJP और JDU की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है,
लेकिन माना जा रहा है कि यह बयान बिहार की राजनीति में नया तनाव पैदा कर सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेजस्वी का यह हमला आगामी विधानसभा सत्रों और चुनावी रणनीतियों को ध्यान में रखकर किया गया हो सकता है।बिहार की जनता अब यह देखने को उत्सुक है कि इस बयान के जवाब में सत्ताधारी गठबंधन क्या रुख अपनाता है और क्या यह सियासी जंग नई दिशा लेगी।
