बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने बड़ा कदम उठाया !

पहलागाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपना कड़ा रुख अपनाया है। भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के साथ ही अब पाकिस्तान का समर्थन करने वाले देशों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें तुर्की, अजरबैजान और बांग्लादेश शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने बड़ा कदम उठाया है। भारत ने बांग्लादेश से आने वाले कई सामानों के लैंड पोर्ट्स को बंद कर दिया है। इससे बांग्लादेश को लगभग 770 मिलियन डॉलर यानी करीब 6581 करोड़ रुपए का नुकसान हो सकता है। भारत ने यह कदम 9 अप्रैल को लिया था, जब उसने ट्रांसशिपमेंट सुविधा भी बंद कर दी। 17 मई को भारत ने रेडीमेड गारमेंट्स, प्रोसेस्ड फूड जैसे सामानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब बांग्लादेश का सामान सिर्फ दो बंदरगाहों से ही भारत में आ सकेगा। यह कदम बांग्लादेश के व्यापार को बहुत नुकसान पहुंचाएगा और उनके एक बड़े हिस्से का निर्यात प्रभावित होगा। यह कार्रवाई भारत की सुरक्षा और अपने हितों की रक्षा के लिए जरूरी कदम है। भारत लगातार अपने सुरक्षा हितों का ध्यान रख रहा है।
