ATS ने आईएसआई के जासूस शहजाद को किया गिरफ्तार

रामपुर _आतंकी शाखा ATS ने रविवार को रामपुर के शहजाद को गिरफ्तार किया है। यह युवक पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर जासूसी कर रहा था। शहजाद आईएसआई के कई हैंडलर्स के संपर्क में था और गोपनीय सूचनाएं भेज रहा था। साथ ही, वह इन हैंडलर्स को पैसा भी पहुंचाता था।
पता चला है कि वह कुछ लोगों को पाकिस्तान भी भेज चुका है। ATS को खुफिया जानकारी मिली थी कि शहजाद सीमा पर तस्करी का काम भी करता है और आईएसआई का संरक्षण प्राप्त है। वह भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा से सामान अवैध रूप से लाता है। शहजाद कई सालों से पाकिस्तान जाता-आता है और देश की सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को साझा कर रहा था। अब उसकी जांच जारी है। यह कार्रवाई देश की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
