Facebook Twitter Instagram youtube youtube

कोझिकोड में ट्रक की चपेट से स्कूटी सवार महिला की जान बची

 कोझिकोड में ट्रक की चपेट से स्कूटी सवार महिला की जान बची
Spread the love

कोझिकोड, केरल – केरल के कोझिकोड जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्कूटी सवार महिला की जान बाल-बाल बचती दिख रही है। यह घटना कोझिकोड के मुंडिक्कलथाजम-पेरिंगोलम रोड स्थित CWDRM (Centre for Water Resources Development and Management) के पास हुई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपनी स्कूटी के साथ ट्रक के पीछे खड़ी है। तभी अचानक ढलान पर खड़ा ट्रक पीछे की ओर लुड़कने लगता है और महिला की स्कूटी को टक्कर मार देता है। हादसे से कुछ सेकेंड पहले महिला की सतर्कता ने उसकी जान बचा ली। उसने तुरंत स्कूटी से छलांग लगाई और खुद को ट्रक के नीचे आने से बचा लिया।

यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग महिला की सतर्कता और किस्मत की तारीफ कर रहे हैं।

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ढलान वाले इलाकों में ट्रकों की सही पार्किंग की आवश्यकता पर सवाल उठा रहा है। गनीमत रही कि महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, वरना यह दुर्घटना बड़ी त्रासदी बन सकती थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *