अमेरिका का गाजा को लेकर चौंकाने वाला प्लान

वॉशिंगटन/गाज़ा : अमेरिका को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार युद्धग्रस्त गाज़ा पट्टी से करीब 10 लाख फिलिस्तीनियों को लीबिया में बसाने की योजना पर विचार कर रही थी। यह प्रस्ताव कथित तौर पर लीबिया सरकार के साथ साझा भी किया गया था।
लीबिया के साथ हो चुकी है बातचीत?
खबरों के अनुसार, अमेरिका ने इस योजना के तहत लीबिया की फ्रीज की गई अरबों डॉलर की संपत्ति को वापस करने का प्रस्ताव भी दिया है। यह संपत्ति अमेरिका ने एक दशक पहले जब्त की थी।
हालांकि, अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता ने इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि:
“ये खबरें गलत हैं। जमीन पर ऐसी कोई योजना नहीं है और न ही ऐसी कोई चर्चा चल रही है।”
गाज़ा पर इजरायल के हमलों में 108 की मौत
इसी बीच, इजरायल ने शुक्रवार को गाज़ा में बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में अब तक 108 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।
इजरायली सेना का कहना है कि ये हमले हमास पर दबाव बनाने और बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए हैं।
यमन के हूती ठिकानों पर भी हमला
इजरायल ने यमन के दो बंदरगाहों पर भी हमले किए हैं, जहाँ से हूती विद्रोही हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, इन हमलों में 1 व्यक्ति की मौत और 9 घायल हुए हैं।
