आमिर खान फिर से लोगों के गुस्से का शिकार

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान एक बार फिर सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो गए हैं। इस बार वजह है उनकी फिल्म “सितारे ज़मीन पर” और भारत-पाकिस्तान तनाव पर उनकी देरी से आई प्रतिक्रिया।
ऑपरेशन सिंदूर पर चुप्पी, अब रिलीज़ से पहले बयान
जब देश भर में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जनभावनाएं प्रबल थीं और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया की मांग हो रही थी, उस समय आमिर खान चुप्पी साधे हुए थे। लेकिन जैसे-जैसे उनकी फिल्म की रिलीज़ नज़दीक आई, उन्होंने एक इवेंट में बयान देते हुए कहा: “हमें इंसाफ चाहिए और हम दावा करते हैं कि दोबारा कोई आतंकी हमला नहीं होगा। हमें अपनी सरकार पर भरोसा है, वे जरूर एक्शन लेंगे।”
सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि आमिर ने ये बयान अपनी फिल्म के प्रमोशन और बायकॉट ट्रेंड से बचने के लिए दिया है।
प्रोडक्शन हाउस ने डीपी बदली, लेकिन लोगों का गुस्सा बरकरार
आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर तिरंगे की डीपी लगा दी है। परन्तु, लोग इसे केवल “डैमेज कंट्रोल” मान रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा: “ऐसा करने से बायकॉट की बात नहीं रुकने वाली, लोग अभी भी नहीं मानेंगे।”
फिल्म “सितारे ज़मीन पर” में जेनेलिया देशमुख भी मुख्य भूमिका में
आमिर खान की यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। इसमें जेनेलिया देशमुख उनके साथ लीड रोल में हैं, और फिल्म में 10 नए कलाकारों को भी लॉन्च किया गया है। इसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ और इसे मिश्रित प्रतिक्रिया मिल रही है।
