युवराज सिंह बोले – जहीर खान हैं ‘सुपर लेजी’ !

टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप जिताने वाले युवराज सिंह ने हाल ही में एक मज़ेदार बातचीत में अपने पुराने साथियों को लेकर दिलचस्प बातें कही। ‘रैपिड फायर’ गेम में उन्होंने जहीर खान को टीम का सबसे सुस्त खिलाड़ी बताया। मजाक में उन्होंने कहा, “जहीर खान सुपर लेजी… एक्स्ट्रा एक्स्ट्रा लेजी हैं!” इस पर एंकर भी हंस पड़ीं। हरभजन सिंह को उन्होंने ‘आक्रामक’, रोहित शर्मा को ‘सुस्त’, राहुल द्रविड़ को ‘सख्त’, एमएस धोनी को ‘थाला’, विराट कोहली को ‘किंग कोहली’ और सचिन तेंदुलकर को ‘बेस्ट क्रिकेटर और अच्छा इंसान’ कहा। खाने के शौकीन खिलाड़ी के तौर पर युवराज ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया। वहीं, मैच से पहले देर से उठने वाले खिलाड़ी पर पहले उन्होंने जहीर का नाम लिया, फिर कहा कि असली लेट उठने वाले आशीष नेहरा हैं। ये मजेदार किस्से एक बार फिर दिखाते हैं कि क्रिकेट के मैदान के बाहर भी इन खिलाड़ियों की दोस्ती और मस्ती खूब चलती है।
