सपा नेता राम गोपाल यादव पर योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान

लखनऊ।
विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान पर अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने इस बयान को भारतीय सेना और देश की अस्मिता पर सीधा हमला करार दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“यह टिप्पणी न केवल राम गोपाल यादव की संकीर्ण मानसिकता को उजागर करती है, बल्कि यह भारतीय सेना की गरिमा और राष्ट्र की अस्मिता पर सीधा प्रहार है।”
उन्होंने आगे लिखा कि सशस्त्र सेनाओं में कार्यरत हर अधिकारी और जवान देश की आन-बान और शान का प्रतीक होते हैं, और उनके त्याग व समर्पण पर सवाल उठाना न केवल दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि निंदनीय भी है।
“देश की वीरांगनाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं”
सीएम योगी ने अपने बयान में विशेष रूप से विंग कमांडर व्योमिका सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि वे देश की उन बेटियों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और देशभक्ति से भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि राम गोपाल यादव का यह बयान सिर्फ एक महिला अधिकारी के खिलाफ नहीं, बल्कि समूचे देश की बेटियों और भारतीय वायुसेना के सम्मान के खिलाफ है।
राजनीतिक गलियारों में मचा हलचल
इस विवादास्पद बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। बीजेपी नेताओं के अलावा कई सामाजिक संगठनों ने भी राम गोपाल यादव की टिप्पणी की आलोचना करते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की है। वहीं, समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक इस बयान पर कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
