बलिया की माया ने पीछे छोड़ा मेरठ की मुस्कान को।

बलिया से एक ऐसा मामला सामने आरहा है जिसने मेरठ हत्या काण्ड की मुस्कान को भी पीछे छोड़ दिया है। ये दिल दहला देने वाला मामला है 50 साल की माया देवी का जिसने प्रेम के जुनून में अपने पति देवेंद्र कुमार को अपने प्रेमी अनिल यादव के साथ मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। शव को छह टुकड़ों में चीरकर घाघरा नदी के किनारे फेंक दिया। शातिर माया ने थाने में पति की गुमशुदगी की झूठी कहानी गढ़ी। लेकिन आखिरकार माया का झूठ कितना ही लम्बा चल पाता। 10 मई को कटे हाथ-पैर और 12 मई को देवेंद्र का धड़ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल माया, अनिल, सतीश यादव और ड्राइवर मिथिलेश को धर दबोचा। बता दें की देवेंद्र के सिर की तलाश में गोताखोर जुटे हैं। देवेंद्र और माया की बेटी ने मां और अन्य आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इंसाफ की गुहार लगाई है।
