बिहार: राहुल गांधी के दौरे के दौरान दरभंगा में दो एफआईआर दर्ज, जांच जारी !

दरभंगा, बिहार: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दौरे के दौरान पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की हैं। लहेरियासराय थाना में दर्ज इन FIR में राहुल गांधी समेत 20 नेताओं और करीब 100 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन मामलों में से एक FIR अंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति राजनीतिक कार्यक्रम करने को लेकर है।
राहुल गांधी ने हाल ही में दरभंगा में अनुसूचित जाति और जनजाति समुदाय के छात्रों से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रशासन की अनुमति के बिना हुई थी, जिसके चलते प्रशासन का कहना है कि छात्रावास में किसी भी तरह का राजनीतिक आयोजन करने की अनुमति नहीं दी गई थी। बावजूद इसके, राहुल और उनके समर्थकों ने वहां कार्यक्रम किया, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई की।
पहली FIR धारा 163 (पूर्व में धारा 144) का उल्लंघन करने और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में दर्ज हुई है, जिसमें मजिस्ट्रेट खुर्शीद आलम ने प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी FIR छात्रावास में बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करने और जबरन प्रवेश करने को लेकर है, जिसे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी माना है।
राहुल गांधी ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा, “मेरे खिलाफ 30-32 केस हैं, ये मेरे लिए मेडल हैं। मैंने जातीय गणना और आरक्षण की बात की थी, जिन्हें लागू किया जाना चाहिए।”
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं, और राजनीतिक हलकों में इस घटना को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
