भुज में गरजे राजनाथ सिंह: “23 मिनट में दुश्मन ढेर, ऑपरेशन ‘सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ”

**EDS: THIRD PARTY IMAGE** In this image released by PIB on Thursday, May 15, 2025, Defence Minister Rajnath Singh addresses army soldiers during a visit to the Badami Bagh Cantt, in Srinagar. (PIB via PTI Photo) (PTI05_15_2025_000224B) *** Local Caption ***
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को गुजरात के भुज में वायु सेना स्टेशन पर वीर वायु योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अजगर को कुचलने के लिए भारतीय वायु सेना के लिए सिर्फ 23 मिनट काफी थे। हमारी एयर फोर्स एक ऐसी ‘स्काइफ़ोर्स’ है, जिसने अपने शौर्य, पराक्रम और प्रताप से आसमान की नई और बुलंद ऊंचाइयों को छू लिया है। जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया। आपने दुश्मन की सीमा के भीतर जाकर जो मिसाइल गिराई, उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी उन्होंने कहा मुझे पूरा विश्वास है कि आपके सहयोग से हम इस पूरे क्षेत्र में आतंकवाद का समूल नाश करेंगे, ताकि कल को कोई भारत की संप्रभुता के खिलाफ आंख उठाने की भी हिमाकत न करे। अब हमने साफ कर दिया है कि अगर हमारी संप्रभुता को कोई नुकसान पहुंचाएगा, तो वह प्रहार भी झेलेगा। आतंकवाद का हम मजबूती से और जोरदार तरीके से जवाब देंगे। एक और बात मैं यहां साफ कहना चाहूंगा कि ऑपरेशन ‘सिंदूर’ अभी खत्म नहीं हुआ है। अब तक जो कुछ भी हुआ, वह सिर्फ एक ट्रेलर मात्र था। जब सही समय आएगा, तो हम पूरी पिक्चर भी दिखाएंगे इस दौरान भारतीय सशस्त्र बल के जवानों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए।
