यूपी कैबिनेट बैठक: विकास से जुड़े 10 बड़े फैसलों को मंजूरी

उत्तर प्रदेश – उत्तर प्रदेश सरकार की आज हुई कैबिनेट बैठक में कुल 10 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
1 -ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कैबिनेट ने पास किया अभिनंदन प्रस्ताव
2-लखनऊ में बनेगा चौधरी चरण सिंह के नाम पर आधुनिक सीड पार्क, 251 करोड़ की लागत से होगी स्थापना
3-अमृत योजना के तहत 7 नगर निकायों को 90 करोड़ की राहत, निकाय अंश में दी गई छूट
4-दुग्ध विकास नीति में बड़ा संशोधन, नई यूनिट्स को 35% पूंजीगत अनुदान मिलेगा
5-औद्योगिक निवेश को बढ़ावा: पांच प्रमुख कंपनियों को LOC, RCCPL की सब्सिडी में सुधार
6-ग्राम सभाओं की बैठकों के खर्च के लिए नई प्रोत्साहन नीति को कैबिनेट की मंजूरी
7-पंचायत उत्सव भवन को मिलेगा नाम, नामकरण प्रस्ताव को हरी झंडी
8-नागरिक उड्डयन विभाग के संविदा कर्मियों को 7वें वेतन आयोग का लाभ, वेतन पुनर्निर्धारण स्वीकृत
9-राज्य में औद्योगिक इकाइयों को सब्सिडी एवं प्रोत्साहन देने की नीति को मजबूती
10-कैबिनेट की बैठक में कुल 10 प्रस्तावों पर मुहर, विकास की दिशा में अहम कदम.
